कंवलदह पोखरा, बक्सर ( शहीद स्मारक पार्क)
कमलदह पोखरा (शहीद स्मारक) पौराणिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अलंकृत यूं तो इस नगरी में सैकड़ों स्थल होंगे पर एक ऐसा स्थल भी है जिसका नाम इस शहर से सदियों से जुड़ा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बक्सर स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित कमलदह पोखरा की जिसे व्याघ्रसर नाम से भी जाना जाता है और जो अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात है। मान्यता-- मान्यता है कि ऋषि दुर्वासा के अभिशाप के परिणाम से ऋषि वेदशिरा के बाघ के चेहरे को एक पावन कुंड में स्नान करने के बाद ही पूर्ववत रूप की प्राप्ति हुई थी जिसे व्याघ्रसर से नामित किया गया था । संभवत इस वजह से ही इस पवित्र नगरी को भी व्याघ्रसर का नाम मिला जो कालांतर में अपभ्रंश हो बक्सर बन गया। आज भी आपको सरोवर से कुछ दूर पर ऋषि वेदशिरा का आश्रम का प्रतीक बना एक छोटा मंदिर दिख जाएगा जो संभवत प्रशासन एवं आम जनमानस की उपेक्षा का शिकार हो चुका है सरोवर का सौंदर्यीकरण-- ...