बक्सर भ्रमण


"बक्सर" जिसको हमने इतिहास के पन्नो में सिद्धाश्रम,वेदगर्भपुरी,तपोवन और व्याघ्रसर आदि नामों से पढा है । इस बक्सर को मा गंगे का वात्सल्य मिलने के साथ महर्षि विश्वामित्र का मार्गदर्शन और प्रभु श्रीराम का सानिध्य मिला है और साथ ही इस प्राचीन शहर ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान कायम की है। अपनी ऐतिहासिकता एवम पौराणिकता की पहचान लिए जीवंत दिखते इस शहर में कई ऐसे स्थल है जो अपने आप में अनूठे और अद्वितीय है। मेरा ये प्रयास रहेगा कि मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से उन सभी स्थलों का भ्रमण करा सकूं।

बक्सर से और करीब से जुड़ने के लिए आप फेसबुक पर "Dekho Buxar" नाम के पेज से जड़ें🙏

लेखन-- अभिजीत

तस्वीर-- सूर्यप्रकाश

धन्यवाद


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बक्सर का किला

वीर कुंवर सिंह सेतु (बक्सर- बलिया )